जयपुर। भारत की सबसे लोकप्रिय ऑटो निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी कॉम्पैक्ट कार सियाज का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। जिसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 8.19 लाख रुपए है। कंपनी इस कॉम्पैक्ट कार का 4 साल बाद अपडेट जारी किया है। यह इसके चारों वेरियंट सिग्मा, डेल्टा, जेटा और अल्फा डीजल और पेट्रोल दोनों वेरियंट में उपलब्ध होगा। 2018 सियाज फेसलिफ्ट के अल्फा वेरियंट के टॉप डीजल मॉडल की एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 10.97 लाख रुपए है।
फीचर्स
सुजुकी नई सियाज फेसलिफ्ट में डिजाइन और कॉस्मेटिक अपडेट किए हैं। इसको न्यू कम्फर्ट और नए पेट्रोल इंजन के साथ सेफ्टी फीचर्स मिले हैं। इसका नया फेसलिफ्ट पिछले फेसलिफ्ट मॉडल के समान ही है। हालांकि, नई मारुति सियाज की अलग पहचान है। नई सियाज को एकदम नया लुक मिला है। इसको नया डिजाइन वाला ग्रिल, न्यू स्वेफ्ट हेडलैम्प क्लस्टर मिला है। इसके साथ ही इसको नए एलॉय व्हील, न्यू अपडेट एलईडी टेललाइट मिले है। आपको बता दें कि मारुति सुजुकी सियाज को पहला अपडेट 2014 में मिला था।
इसका इंटीरियर पिछले मॉडल से काफी मिलजा जुलता है। इसके नया फॉक्स वुड और नया ही स्टीयरिंग दिया गया है। इसी के साथ इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के लिए एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और सुजुकी का हाल में अपडेट किया गया सुजुकी कनेक्ट टेलीमेटिक्स सिस्टम दिया गया है। इसमें नया इंस्ट्रूमेंटेशन कंसोल कलर और क्रूज कंट्रोल दिया गया है।
इंटीरियर
इसके इंटीरियर को बिल्कुल रिफ्रेश किया गया गै। इसके इंस्ट्रूमेंट को 4.2 इंच टीएफटी स्क्रीन, एडिशनल इंफॉर्मेशन और नए कलर से अपडेट किया गया है। इसके साथ ही अपडेट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिवी और स्मार्टफोन इंटिग्रेशन जैसे फीचर दिए गए हैं।
अन्य फीचर्स
नई मारुति सुजुकी सियाज पुश/स्टार्ट स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक मिरर्स, किलैस एंट्री, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, सेन्टर आर्म रेस्ट, ड्राइवर हाइट एडजेस्टमेंट, ऑटोमेटिक हेडलैम्प्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीट बेल्ट रिमांडर और स्पीड अलर्ट सिस्टम से लैस है। सुरक्षा की दृष्टि से इसमें डुअल एयरबैग्स, एबीएस (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम), ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन और माइलेज
मारुति सुजुकी सियाज के फेसलिफ्ट में यह सबसे बड़ा अपडेट किया गया है। इसमें मिल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5 लीटर के-सीरिज का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो पहले वाले मॉडल में 1.4 लीटर का इंजन दिया गाय था। यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। मारुति सुजुकी ने पहली बार पेट्रोल इंजन में मिल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी को पेश किया है।
इसका मैन्युअल गियरबॉक्स वेरियंट वाला इंजन 21.56 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है और इसका ऑटोमेटिक वेरियंट 20.28 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। जो इसका इस श्रेणी में सबसे अधिक किफायती है। नई फेसलिफ्ट में पहले की तरह 1.3 टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। जो 89 बीएचपी की पावर और 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका माइलेज 28.09 किमी प्रति लीटर है।
मुकाबला
मारुति सुजुकी सियाज के फेसलिफ्ट मॉडल का भारतीय बाजार में होंडा सिटी, हुंडई वर्ना, वोक्सवैगन वेंटो, स्कोडा रेपिड और टोयोटा यारिस से मुकाबला होगा।
0 Comments
Thank you for comment