Amazon

27 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी Ducati Scrambler 1100, जानिएं कीमत और फीचर्स



जयपुर। इटली की सुपर बाइक निर्माता कंपनी डुकाती भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च करने वाली है। डुकाती इंडिया 27 अगस्त 2018 को यहां पर अपनी नई बाइक स्कैम्बलर 1100 लॉन्च करेगी। डुकाती इंडिया ने अपने सोशल मीडिया चैनल पर इसकी लॉन्चिंग की तारिख की घोषणा की है। पिछले कुछ लॉन्चिंग की तरह स्क्रैम्बलर 1100 भी ट्विटर पर लॉन्च होने की उम्मीद है। 

स्क्रैम्बलर 1100 अपनी श्रेणी का टॉप मॉडल होगा। वैश्विक बाजार में डुकाती स्क्रैम्बर के तीन वेरियंट स्क्रैम्बलर 1100, स्क्रैम्बलर 1100 स्पेशल और स्क्रैम्बलर 1100 स्पोर्ट मौजूद है।  इसके तीनों वेरियंट भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है, जिनकी एक्स शोरूम कीमत 11 लाख रुपए से शुरू है।


इंजन
डुकाती स्क्रैम्बलर 1100 में 1079 सीसी, एल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो कि मॉन्स्टर 1100 में दिया गया है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 85 बीएचपी का पावर और 4,750 आरपीएम पर 88 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक पैकेज और पांच लेवल के ट्राक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है। डुकाती स्क्रैम्बलर 1100 में इनरशियल मेजरमेंट यूनिट (आईएमयू) दी गई है, जो एबीएस यानी एंटी ब्रेकिंग सिस्टम को कंट्रोल करती है।

स्क्रैम्बलर 1100 का लुक 803 सीसी डुकाती स्क्रैम्बलर के समान ही है, लेकिन कुछ अतिरिक्त इंजन कवर पर एलुमिनियम फिनिशिंग, क्लच और अलटनेट कवर दिए गए हैं। इसके दो साइलेंसर दिए गए हैं जो कि पीछे वाली सीट के बराबर आते हैं। 

स्क्रैम्बलर 1100 में राइडिंग मोड पर अतिरिक्त इंफोरमेशनल के साथ नया एलईडी इंस्ट्रूमेंट पेनल और ट्राक्शन कंट्रोल िदया गया है। आपको बता दें कि यह बाइक भारत में पहले ही देखी जा चुकी है और इसकी अधिकारिक लॉन्च और कीमत की घोषणा के बाद इसकी डिलिवरी जल्द शुरू हो जाएगी।

Post a Comment

0 Comments