Amazon

हुंडई Xcent को मिला ABS with EBD सुरक्षा फीचर

hyundai,hyundai xcent,abs,xcent,hyundai xcent price,hyundai xcent abs,hyundai xcent review,hyundai xcent features,hyundai xcent 2017,hyundai xcent interior,hyundai xcent gets abs,hyundai xcent with abs and ebd,hyundai xcent s,hyundai xcent sx,hyundai xcent car,hyundai xcent featurs,hyundai xcent india,hyundai xcent specs,hyundai xcent sedan,hyundai xcent space,hyundai xcent launch,hyundai xcent diesel

जयपुर। दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई आने वाले कुछ दिनों में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान एक्सेंट (Xcent) का नया अपडेट मॉडल लेकर आ रही है। जिसमें कंपनी नया सुरक्षा फीचर एबीसे के साथ ईबीडी (ABD with EBD) जोड़ा है। आपको बता दें कि हुंडई की ये कार अप्रैल 2017 से डुअल बैग्स के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.5 लाख रुपए से शुरू है। 

आपको बता दें कि बाजार में एक्सेंट की समक्ष होंडा अमेज और सुजुकी डिजायर में एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और एयरबैग्स की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन इनमें ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फॉर्स डिस्ट्रीब्यूशन) की सुविधा उपलब्ध नहीं है। जो कि हुंडई एक्ससेंट के लिए बेनिफिट हो सकती है। 

भारतीय मार्केट में हुंडई एक्सेंट के अब कुल चार वेरियंट Ex S, SX और SX (O) उपलब्ध है। एक्सेंट के पेट्रोल इंजन वाले वेरियंट की कीमत 5.5 लाख से 7.69 लाख रुपए है। वहीं, इसके डीजल इंजन वाले वेरियंट की कीमत 6.42 लाख से 8.61 लाख रुपए है।

इस कॉम्पैक्ट सेडान में 1.2 लीटर कापा 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 6,000 आरपीएम पर 82 बीएचपी की पावर औैर 4,000 आरपीएम पर 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी दावा करती है कि इसका पेट्रोल इंजन का मैन्युअल वेरियंट 20.14 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरियंट 17.36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

अब बात करते हैं डिजल इंजन की तो इसमें 1.2 लीटर U2CRDi 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 74 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क जरनेट कता है। कंपनी ने इस इंजन को 1.1 लीटर यूनिट इंजन से रिप्लेस किया है। कंपनी के दावे के अनुसार इसका माइलेज 25.4 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

Post a Comment

0 Comments