जयपुर। अमेरिका की प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनी इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में अपनी बाइक चीफटेन इलाइट (Chieftain Elite) का 2018 मॉडल लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लिमिटेड एडिशन इसका टॉप मॉडल है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 38 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी ने इस बाइक को पिछले साल पेश किया था, जो कि यूएसए में बनाई जाती है और उसके बाद भारत में लाकर असेंबल की जाती है। प्रतिष्ठित अमेरिकी मोटरसाइकिल कंपनी की इस साल इंडियन रोडमास्टर इलाइट (Indian Roadmaster Elite) के बाद दूसरा मॉडल है, जो भारत में पेश किया गया है।
कलर स्कीम
कंपनी का इस लिमिटेड एडिशन की केवल 350 बाइक की बनाएगी। इसकी दोनों ही बाइक एक जैसी नहीं है। यह बाइक ‘ब्लैक हिल्स सिल्वर’ पैंट से प्रेरित है। बाइक की कलर स्कीम ‘ब्लैक हिल्स सिल्वर’ साउथ डकोटा की ब्लैक पहाड़ियों की सिल्वर माइन्स के प्रेरित है। कंपनी ने बताया कि विशेषज्ञों की टीम ने प्रत्येक बाइक कोे 25 दिन की मेहनत के बाद इसके ग्राफिक्स और हेड स्प्रे तैयार किया है।
इंजन
इस बाइक में 1811 सीसी, थंडरस्ट्रोक 111 वी-ट्विन इंजन दिया गया है। जो 3000 आरपीएम पर 161.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जो इसके स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 11.6 एनएम ज्यादा है। इसके साथ से इस बाइक के रियर व्हील में सिंगल 300 एमएम डिस्क ब्रेक और फ्रंट व्हील में डुअल 300 एनएम डिस्क ब्रेक दिया गया है।
फीचर्स
इस बाइक में राइड कमांड सिस्टम के साथ 7 इंच की स्क्रीन दी गई है। इसके साथ ही इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 20 वॉट का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, नेविगेशन, व्हील इंफोर्मेशन और कस्माइज डिस्प्ले सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक का कुल वजन 388 किलोग्राम है।
अन्य फीचर्स
इस बाइक में उच्च तीव्रता वाली एलईडी लाइट्स, पुश बटन पावर विंडशील्ड, रिमोट लाॉकिंग हार्ड सैडलबैग्स, खुले फेंडर के साथ 19 इंच कंस्ट्रास्ट कट व्हील, प्रीमियम लैदर सीट, एलुमिनियम फ्लोरबोर्ड, पिनेकल मिरर और क्रासओवर पाइप के साथ डुअल एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है।
0 Comments
Thank you for comment