जयपुर। जापान की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में अपनी वाईजेडएफ-आर15 वी 3.0 मोटो जीपी (YZF-R15 V3.0 MOTO GP) का लिमिटेड संस्करण लॉन्च कर दिया है। जिसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 1.3 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी का यह लिमिटेड एडिशन आर15 के स्टैंडर्ड मॉडल से 3,000 रुपए अधिक महंगा है।
यामाहा FZS-FI
इसके साथ ही कंपनी ने यामाहा FZS-FI के लिए ‘मैट ग्रीन’ और ‘डार्कनाइट’ दो नए कलर विकल्प भी लॉन्च किए हैं। जिसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 87,042 रुपए है। इस बाइक में कंपनी ने कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए हैं। इसमें 149 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 13.1 पीएस की पावर और 12.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
इंजन
इस लिमिटेड एडिशन में 155सीसी, लिक्विड कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 19.3 पीएस की पावर और 15 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
फीचर्स
कंपनी ने इसके स्टैंडर्ड के अनुसार एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेल लाइट्स, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, 17 इंच के टायर और स्लिपर कल्च जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसके फ्रंट व्हील में 282 एमएम और रियर व्हील में 220 एमएम डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। हालांकि, यह बाइक एबीएस फीचर से लैस नहीं है।
कंपनी ने इस लिमिटेड संस्करण को ‘यामाहा रेसिंग ब्लू’ कलर स्किम में उतारा है। इसके अलावा इसमें फेयरिंग, टैंक और पैनल्स में मोटोजीपी ब्रांडिंग दी गई है। इसके साथ ही इसके फ्रंट और साइड में मूवीस्टार लोगो भी दिया गया है। इसके बॉटम बेली पैन में ENEOS लोगो भी दिया गया है। इसमें न्यू रेसिंग ब्लू पेंट स्किम और डिकेल्स के अतिरिक्त अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है।
0 Comments
Thank you for comment