Amazon

हार्ले डेविडसन जल्द लॉन्च करेगी 4 नई बाइक्स



जयपुर। प्रमुख लग्जरी बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन भारत ने अपनी नई चार बाइक लॉन्च करने वाली है और कंपनी ने इसकी पूरी तैयारी भी कर ली है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक बाइक भी शामिल है। कंपनी ने इसकी जानकारी 2022 के लिए विकास विवरण मोर रोड्स टू हार्ले डेविडसन का खुलासा करते हुए दी। हार्ले ने अपने एक बयान में बताया कि तेजी से बदलते इस वैश्विक परिदृश्य में उपभोक्ताओं की मांग भी बदल रही है और इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी चार नए मॉडल लॉन्च करने जा रही है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक बाइक भी शामिल है।

हार्ले इन बाइक्स को 2019 से 2020 और 2022 में लॉन्च करेगी। कंपनी की इन बाइक्स में 500 सीसी से 1250 सीसी की शामिल है। इनमें से 250 सीसी से 500 सीसी की बाइक्स को भारत और खासतौर पर एशियाई बाजार में लॉन्च की जाएगी। इनमें हार्ले डेविडसन 1250 सीसी एडवेंचर टूरिंग मॉडल, 975 सीसी स्ट्रोटफाइटर मॉडल (बी-ट्विन इंजन) और 250 से 500 सीसी प्लेटफॉर्म पर बने मॉडल भारत सहित एशिया के उभरते मार्केट के लिए बिलकुल नई होंगे।


कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को 2022 में लॉन्च करेगी। कंपनी ने बताया कि हार्ले ने भारत में एक कंपनी के साथ पार्टनरशिप की है। हालांकि, हार्ले ने उस कंपनी का नाम नहीं बताया। 

Post a Comment

0 Comments