जयपुर। जर्मनी की प्रमुख लग्जरी वाहन निर्मात कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी X1 सीरिज में नया संस्करण पेश किया है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 41.50 लाख रुपए है। कंपनी ने इसका नाम sDrive 20d M Sport रखा है। कंपनी इस एसयूवी को X1 xDrive20d M Sport के नीचे रखा है। इसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत 44.50 लाख रुपए है।
कंपनी की एस नई एसयूवी में 2.0 लीटर, 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया है, जो 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह एसयूवी लोवर स्पेक एक्सलाइ (lower-spec xLine) और एक्सपेडिशन (Expedition) संस्करण के सामान है, जिनकी कीमत क्रमश: 34.40 लाख और 38.50 लाख रुपए है।
इसके अलावा बैज और एडब्लयूडी सिस्टम को छोड़कर, इसे उपकरण के आधार पर भी एसड्राइव (sDrive) और एक्सड्राइव (xDrive) को अलग किया जाता है। जहां पहले छोटा 6.5 इंच इंफोटेमेंट सिस्टम था, अब 8.8 इंच का है। हालांकि, इसमें हेड-अप डिस्प्ले सिस्टम नहीं दिया गया है।
BMW ने इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर को टॉप मॉडल के अनुसार ही डिजाइन किया है। हालांकि, इसमें ऑल व्हील ड्राइव (AWD) को सिस्टम नहीं दिया गया है। जो xDrive20d M Sport मॉडल में दिया गया है।
बाजार में बीएमडब्ल्यू एक्स1 का मुकाबला मर्सिडीज जीएलए (कीमत 34.38 लाख से 38.64 लाख) और ऑडी क्यू3 (कीमत 34.73 लाख से 42.88 लाख) से है। जहां दोनों ही टॉप स्पेक डीजल ट्रिम के साथ ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। इसका मतलब है कि एक्स1 एसड्राइव की कीमत जीएलए 200डी (कीमत 35.64 लाख) और क्यू3 30टीडीआई प्रीमियम (कीमत 36.53 लाख) से अधिक है। हालांकि, स्पोर्ट्स हाई लेवल की कीट है। आपको बता दें कि वोल्वो XC40 भी हाल ही लॉन्च हुई है, जिसकी कीमत 39.90 लाख से 43.90 लाख रुपए है। जिसमें भी ऑल ड्राइव व्हील सिस्टम दिया गया है।
0 Comments
Thank you for comment