Amazon

इन बाइक्स का शानदार लुक और दमदार परफोर्मेंस, माइलेज भी है शानदार



जयपुर। आज हम आपको एक ऐसी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपनी शानदार क्वालिटी और दमदार परफोर्मेंस के लिए जानी जाती है। साथ ही इनका माइलेज भी शानदार है। इनकी बाइक्स की इच्छा हर किसी की होती है।

प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफिल्ड की बाइक हर वर्ग के लोगों में काफी लोकप्रिय है। इस कंपनी की बाइक रॉयल ही होती है। इसकी बाइक काफी दमदार होती है। जिसकी वजह से इनका एवरेज ज्यादा नहीं होता है।


हालांकि बाजार में कंपनी की तरह की बाइक्स मौजूद है। जिसमें रॉयल एनफिल्ड क्लासिक का माइलेज सबसे बेहतर है। इस बाइक का एवरेज 37 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर है।

इसके अलावा कंपनी के मॉडलों में बुलेट, बुलेट इलेक्ट्रा, क्लासिक, थंडरबर्ड हिमालयन और कॉन्टिनेंटल जीटी शामिल है। कंपनी के सभी मॉडल अपने लुक और पावर की वजह से फेमस है।

कंपनी की बाइक्स में क्लासिक और थंडरबर्ड 350 सीसी और 500 सीसी के इंजन विकल्प के साथ मौजूद है। रॉयल एनफिल्ड क्लासिक 350 का एवरेज 37 से 40 किमी प्रति लीटर है।

इस रॉयल बाइक में 346सीसी, 4 स्ट्रोक, ट्विनस्पार्क एयरकूल्ड इंजन दिया गया है। जो 20 पीएस की पावर और 28 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है।

रॉयल एनफिल्ड की इन रॉयल बाइक्स के अलावा भारतीय बाजार में 350 सीसी रेंज की रेंज में बजाज डोमिनार 400, महिन्द्रा मोजो यूटी300 और यूएम रेनेग्रेड स्पोर्ट एस जैसी सुपर मॉडल मौजूद है।

बजाज डोमिनार 400


भारत बाइक निर्माता कंपनी बजाज की इस बाइक में 373 सीसी सिंगल सिलेंडर दिया गया है। जो 34.5 बीएचपी की पावर और 35 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक का इंजन बजाज का अब तक का सबसे पावरफुल इंजन है। कंपनी की यह बाइक 0 से 60 किमी की रफ्तार मात्र 3 सेकंड में पकड़ लेती है। इस सुपरबाइक का माइलेज 26.5 किमी प्रति लीटर है।

महिन्द्रा की मोजो यूटी300  


महिन्द्रा की इस बाइक में 294 सीसी का सिंगल सिलेंडर का इंजन दिया गया है। जो कि 22.5 बीएचपी की पावर और 25.2 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक की फ्यूल क्षमता 21 लीटर की है। इस बाइक का वजन 163 किलोग्राम है। इसका एवरेज 30 किमी प्रति लीटर है।

यूएम रेनेग्रेड स्पोर्ट्स एस


इस बाइक में 279 सीसी सिंगल सिलेंडर का इंजन है, जो 24.8 बीएचपी की पावर और 23 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की ईंधन क्षमता 18 लीटर की है। इसकी अधिकतम स्पीड 125 किमी प्रति घंटा है। इसका एवरेज 35 किमी प्रति लीटर है। 

Post a Comment

0 Comments