Amazon

कावासाकी ने लॉन्च की Ninja ZX-10R, कीमत में 6 लाख की कटौती



जयपुर। जापानी की प्रमुख मल्टनेशनल स्पोर्ट बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में असंबेल की गई अपनी निन्जा जेडएक्स 10आर और निन्जा जेडएक्स 10आरआर को लॉन्च कर दी है। जिनकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत क्रमशः 12.80 लाख और 16.10 लाख रुपए है। जिनकी पहले एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत क्रमशः 18.8 लाख और 21.9 लाख रुपए है।


कावासाकी ने इन बाइकों ने पहले पूरी तरह से इंपोर्ट किया जाता था। अब कंपनी इनको यहां पर ही असंबेल करने लगी है। आपको बता दें कि कावासाकी जेडएक्स 10आर एक तरह से किफायती सुपर बाइक बन गई है। कंपनी की यह बाइक रेसिंग टीम एडिशन कलर विकल्प में ही मिलेगी, जबकि जेडएक्स 10आरआर मैट ब्लैक कलर विकल्प में भी मिलेगी।


कंपनी ने इन दोनों बाइकों की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहकों के ये दोनों गाड़ियां जुलाई के अन्त तक मिलने लग जाएगी। आपको ऊपर बताई गई कीमत इंट्रोडक्टरी है, और माना जा रहा है कि कंपनी आने वाले कुछ दिनों में इनकी कीमत में बढ़ोतरी कर सकती है।


फीचर्स

कावासाकी निन्जा जेडएक्स 10आर बाइक में 998 सीसी, लिक्विड कूल्ड, फोर स्ट्रोक, इन लाइन फोर सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 13,000 आरपीएम पर 197 बीएचपी की पावर और 11,500 आरपीएम पर 113.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। जेडएक्स-10आरआर में भी इसी इंजन को दिया गया है। दोनों बाइकों का वजन 206 किलो है।


कंपनी की दोनों ही बाइकों में कावासाकी का लॉन्च कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, ब्रेकिंग कंट्रोल, क्विक शिफ्टर, कॉर्नर मैनेजमेंट फंक्शन और एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


Post a Comment

0 Comments