Amazon

Volvo ने भारत में लॉन्च की प्रीमियम SUV XC40



जयपुर। प्रमुख लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी वॉल्वो ने भारत में अपनी नई एयूवी एक्ससी40 पेश की है। कंपनी अपनी इस एसयूवी का मात्र एक ही संस्करण आर-डिजाइन ट्रीम में पेश किया है। इसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 39.90 लाख रुपए है।

कंपनी ने इस नई एसयूवी में 1969 सीसी की डीजल इंजन दिया गया है। जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इस एसयूवी की अधिकत्म स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है।

वॉल्वो की यह एसयूवी एक्ससी40 में एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और नेविगेशन जैसे फीचर्स से लैस है। इसके अलावा इसमें 9 इंच की टचस्क्रीन भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें हार्मन कार्डन स्टीरियो सिस्टम दिया गया है। इसके दूसरे फीचर्स में की-लेस एंट्री, वायरलेस चार्जिंग, पावर टेलगेट, पैनोरमिक सनरूफ और पार्क असिस्ट शामिल है।

वॉल्वो में इस एसयूवी में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसमें रन ऑन रोड प्रोटेक्शन, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, सेमी ऑटोनॉमस ड्राइव, रोड साइड इन्फोर्मेशन और ब्रेक सपोर्ट के साथ क्रास ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यहां पर बाजार में इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू की एक्स1, ऑडी क्यू3 और मर्सिडीज बेंज जीएलए जैसे एसयूवी कारों से होगा।

Post a Comment

0 Comments