जयपुर। स्वीडन की लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी के स्वामित्व वाली कंपनी टेराफुगिया (Terrafugia) ने अपनी नई उड़ने वाली कार प्रदर्शित की है, जो 2019 में उड़ती दिखाई देगी। कंपनी इस कार को बनाने के लिए काफी लम्बे समय से तैयारी कर रही है और अब वह इसके उत्पादन के काफी करीब पहुंच चुकी है। कंपनी के अनुसार, वह इसका पहला उत्पाद अगले साल यानी 2019 में ले आएगी।
कंपनी ने इसको बनाने के दौरान नई तकनीक से लैस कई तरह के मैकेजिजम टेस्ट किए हैं।
कंपनी नई तकनीक वाली इस कार में कई तरह के मैकेनिजम टेस्ट किया। उसी के आधार पर इसमें लगातार सुधार और अपडेट किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने सुरक्षा, फीचर्स और शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस को ध्यान में रखते हुए इसमें हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटर दी है। कंपनी की यह कार मात्र दो सीट वाली है। इसके अलावा अपग्रेड सीटें, एयरबैग्स, रियर व्यू कैमरे, अधिक लगेज स्टोरेज, इंप्रूव्ड सीट बेल्ट और नया पैराशूट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
इस कार के प्रोटोटाइप में फोल्डेबल विंग्स दिए हैं, जो करीब 1,300 पाउंड के है। इसके अलावा इसमें फिक्स्ड लैंडिंग गियर दिया जाएगा। इसको बनाने वाली कंपनी के अनुसार, इसके हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटर में ट्रेडिशनल इंटरनल कंबशन इंजन और लिथियम फॉस्फेट केमिस्ट्री बैटरी दी गई है। आपको बता दें कि यह बैटरी लिथियम बैटरी के मुकाबले अधिक सुरक्षित है।
अगर आपको भी इस कार को खरीदने की इच्छा है, या आप भी इस कार को चलाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास पाइलेट का लाइसेंस होना जरूरी है।
0 Comments
Thank you for comment