जयपुर। भारत की प्रमुख दुपहिया निर्माता कंपनी अगले साल हस्कवर्ना बाइक लेकर आ रही है। इस बात की पुष्ठि पुणे में आयोजिक कंपनी की वार्षिक जनरल बॉडी की मीटिंग में किया गया। कंपनी की 2019 में एक नहीं बल्कि दो बाइक लॉन्च करने की योजना है। ये बाइक्स होगी Svartpilen 401 और Vitpilen 401.
इन बाइक्स को भी केटीएम की तर्ज पर भारत में ही तैयार किया जाएगा। बजाज की इन दोनों बाइक्स को चाकल प्लाट में तैयार करेगी। उसके बाद यहां से ही दुनियाभर में इनका एक्सपोर्ट किया जाएगा।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने इस नए उत्पाद के बारे में मिटिंग के दौरान बताया। उन्होंने बताया कि कंपनी आने वाले कुछ दिनों में ट्रायम्फ के साथ मिलकर इस नए उत्पाद के बारे में घोषणा कर सकती है। ये दोनों कंपनियां मिलकर कॉवेंचर के तहत भविष्य में मिडिल वेट कैटेगरी की बाइक्स तैयार करेंगी।
बजाज इस नई बाइक को प्रीमियम बाइक्स की कैटेगरी में रख सकती है। जिसका बाजार में मौजूद प्रीमियम बाइक ब्रांड केटीएम से होगा।
0 Comments
Thank you for comment