Amazon

सुजुकी Burgman Street 125 हुआ लॉन्च, कीमत 68,000 रुपए




जयपुर। जापान की प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारत में अपनी बर्गमैन स्ट्रीट 125 (Burgman Street 125) लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 68,000 रुपए है। Burgman Street 125 सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया का एक फ्लैगशिप स्कूटर बन गया है। कंपनी ने इस स्कूटर को गियरलेस सेगमेंट में काफी अलग तरह से डिजायन किया है।


आपको बता दें कि यह कंपनी का एक मैक्सी स्कूटर भी है। जो अपनी चौड़ी स्क्रीन और बड़े एप्रन के साथ आता है। कंपनी का मानना है कि यह सड़क पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगा। 


सुजुकी ने इसके फ्रंट कवर में इंटिग्रेटेड इंडिकेटर के साथ एलईडी हेडलैम्प दिया है और इसकी स्टेप वाली सीट इसको एक डिसेंट लुक देते हैं। यह स्कूटर बाजार में सुजुकी एक्सेस 125 को रिप्लेस करेगा, जो कंपनी का एक फ्लैगशिप स्कूटर है। 


इंजन 
कंपनी ने इस नए स्कूटर में भी सुजुकी एक्सेस 125 की तरह 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। जो 6,500 आरपीएम पर 8.7 बाएचपी की पावर और 5,000 आरपीएम पर 10.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन सीवीटी ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी के अनुसार, इस नए स्कूटर की माइलेज 35 से 40 किमी प्रति लीटर है।


कंपनी ने इस नए स्कूटर बर्गमैन स्ट्रीट में सुजुकी जिक्सर की तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया है। कंपनी ने इसमें स्टैंडर्ड के हिसाब से कांबी ब्रेक सिस्टम दिया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। जिसे 5000 रुपए के टोकन मनी से सुजुकी डीलरशिप पर बुक करा सकते हैं।


भारतीय बाजार में इसका मुकाबला होंडा ग्राज़िया (Honda Grazia), टीवीएस एनटॉर्क 125 (TVS Ntorq 125) और अप्रैलला एसआर 125 (Aprilla SR 125) से है। 


Post a Comment

0 Comments