जयपुर। जर्मनी की प्रमुख लग्जरी वाहन निर्माता कंपनी पोर्शे ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित सुपरकार 911 जीटी2 आरएस को लॉन्च कर दिया है। जिसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत 3.88 करोड़ रुपए है। पोर्शे की 911 जीटी2 आरएस एक हाई परफॉर्मेंस वाली स्पोर्ट्स कार है।
पोर्शे अपनी इस स्पोर्ट्स कार में 3.8 लीटर, फ्लैट 6 ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया है। जो 686 बीएचपी की पावर और 750 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की यह स्पोर्ट्स कार 7 स्पीड ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन से लैस है।
कंपनी का दावा है कि यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 2.8 सेकंड में पकड़ लेती है। इस स्पोर्ट्स कार की अधिकतम स्पीड 340 किलोमीटर प्रति घंटा है। कंपनी की यह कार 911 स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में वजन में हल्की है। इस कारण है इसके बोनट, फ्रंट विंग्स आदि जगहों पर कार्बन फाइबर का इस्तेमाल होना।
कंपनी की जीटी2 आरएस में बेस्ट परफोर्मेंस के लिए एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट दिया गया है जो ट्रैक के स्थिति के अनुसार व्हील्स और ब्रेक को कंट्रोल करता है।
0 Comments
Thank you for comment