Amazon

कावासाकी ने भारत में लॉन्च किया Z900RS का ब्लैक एडिशन



जयपुर। जापान की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत में अपनी रेट्रो और क्लासिक मोटरसाइकिल को लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम है Z900RS. इसको कंपनी ने ब्लैक कलर के नए अवतार में पेश किया है। जिसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 15.3 लाख रुपए है। कंपनी ने इस बाइक को फरवरी में ऑरेंज कलर में पेश किया था। कावासाकी ने अब इसे नए रूप में पेश किया है। कंपनी की इस बाइक का डिजाइन 1970 के दौर की Z1 के जैसा है। और इसकी टेक्नोलॉजी Z900 Streetfighter जैसी है।



कावासाकी इंडिया मोटर के मैनेजिंग डायरेक्टर युताका यामाशीता ने बताया कि इस बाइक को भारत में लाना एक बड़ी उपलब्धि है। इस बाइक को जापान में केवल लिमिटेड इकाइयों में बनाया गया है। इस बाइक को बाजार में पॉजिटिव रिस्पांस मिला है। इसका प्रमुख कारण भी यही रहा है जिससे इसको ब्लैक कलर में यहां पर लॉन्च किया गया।


कंपनी ने इस बाइक में 900 सीसी, लिक्विड कूल्ड, इनलाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया गया है। कंपनी का यह इंजन 111 पीएस की पावर और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें कपनी ने पहला ट्यून्ड एग्जॉस्ट लगाया है, जिससे यह बाइक बहुत ही कम शोर करती है।



कावासाकी ने Z900RS में ट्रैक्शन कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट, मल्टी फंक्शन एलसीडी स्क्रीन जैसे फीचर्स भी दिए हैं।


Post a Comment

0 Comments