Amazon

बीएमडब्ल्यू ने भारत में लॉन्च की G310R और G310GS, कीमत 3 लाख से शुरू



जयपुर। जर्मनी की प्रमुख प्रीमियम बाइक निर्मता कंपनी बीएमडब्ल्यू ने भारत में निर्मित अपनी पहली बाइक लॉन्च कर दी है। कंपनी ने इस बाइक के दो मॉडल लॉन्च किए है- 1. G310R और 2. G310GS. जिसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 3 लाख रुपए है। इसके दूसरे मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 3.49 लाख रुपए है। आपको बता दें कि बीएमडब्ल्यू ने इस बाइक को भारतीय टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस के साथ मिलकर बनाया है।

कंपनी ने इन नई बाइक्स में 313 सीसी, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। जो 34 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। बीएमडब्ल्यू के मुताबिक, G310R की अधिकत स्पीड 145 किमी प्रतिघंटा और G310GS की टॉप स्पीड 143 किलोमीटर प्रतिघंटा है।



कंपनी ने बताया कि इन बाइक्स को लॉन्च करने से पूर्व ही इसकी 1,000 लोगों ने बुकिंग कर ली है। जिसमें ज्यादातर लोगों ने BMW G310GS बुक कराई है। आपको बता दें कि यह बाइक्स कंपनी के शोरूम पर टेस्ट ड्राइव के लिए मौजूद है।

कंपनी की BMW G310 GS के आपको तीन कलर विकल्प व्हाइट मैटेलिक, कॉस्मेटिक ब्लैक और रेसिंग रेड मिलेंगे। जबकि इसके दूसरे कलर विकल्प जैसे स्टाइल एचपी और पर्ल वाइट मैटेलिक के लिए ग्राहक को 10,000 रुपए अतिरिक्त खर्च करने होंगे।



कंपनी की G310R मेें मस्क्यूलर फ्यूल टैंक दिया गया है। इसका फोर्क उलटा और व्हीलबेस शॉर्ट है। कंपनी का दावा है कि G310R 0 से 50 किमी की स्पीड पकड़ने में केवल 2.5 सेकंड्स का समय लेती है। कंपनी ने इन बाइक्स को अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी के साथ पेश किया है, जिसको 4 से 5 साल के लिए एक्स्टेंड भी किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments