Amazon

BMW ने भारत में पेश की HP4 Race, कीमत 85 लाख रुपए



जयपुर। जर्मनी की प्रमुख लग्जरी बाइक कंपनी BMW Motorrad भारत में अपने नई बाइक HP4 Race लॉन्च की है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 85 लाख रुपए है। हालांकि, बीएमडब्ल्यू ने इस बाइक को वैश्विक बाजार में पिछले साल ही पेश कर दिया था। कंपनी की यह बाइक एक लिमिटेड एडिशन है, जिसकी दुनियाभर के लिए केवल 750 इकाइयां ही उपलब्ध कराई जाएगी। 


बीएमडब्ल्यू की HP4 Race दुनिया की पहली बाइक है जिसमें कार्बन फाइबर मेनफ्रेम दिया गया है। इस बाइक का वजन 171 किलोग्राम है। 


कंपनी ने इस बाइक में 999 सीसी, इन लाइन फोर सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। जो 13,900 आरपीएम पर 215 बाएचपी की पावर और 10,000 आरपीएम पर 120 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 


बीएमडब्ल्यू ने इस बाइक को कुछ इक्विपमेंट और फीचर्स के साथ पेश किया है। जिसमें कार्बन फाइबर फेयरिंग, एलुमिनियम WSBK स्विनग्राम, डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल, पिट लेन लिमिटर, एंटी हॉपिंग कल्च और लॉन्च कंट्रोल आदि शामिल है। 


Post a Comment

0 Comments