Amazon

डुकाती ने भारत में लॉन्च की मल्टीस्ट्राडा 1260



जयपुर। इटली की सुपर बाइक निर्माता कंपनी डुकाती ने भारत में अपनी नई मल्टीस्ट्राडा 1260 और इसका प्रीमियम वर्जन 1260 एस को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी की मल्टीस्ट्राडा 1260 की एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 15.99 लाख और इसके प्रीमियम वर्जन की एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 18.06 लाख रुपए है।




वैश्विक मार्केट में  डुकाती मल्टीस्ट्राडा 1260 के चार संस्करण बिक्री के लिए पहले से ही मौजूद है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा इसके अन्य वर्जन है- 1. मल्टीस्ट्राडा 1260 एस, मल्टीस्ट्राडा 1260 डी-एयर और मल्टीस्ट्राडा 1260 पिक्स पीक। हालांकि डुकाती ने भारत में इसके केवल दो ही मॉडल उतारे हैं।



डुकाती की नई मस्टीस्ट्राडा 1260 कंपनी की इस लाइन की सबसे दमदार बाइक है। इसमें 1262 सीसी, एल-ट्विन, टेस्टास्ट्रेटा इंजन दिया है। यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। यह इंजन 158 बीएचपी की पावर और 130 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी ने इस बाइक में मल्टी राइडिंग मोड्स दिए हैं। कंपनी ने इस बाइक में व्हील कंट्रोल, एबीएस और स्काइहुक सस्पेंशन जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें कलर्ड टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और एक डुकाती मल्टीमीडिया सिस्टम दिया गया है।


भारतीय बाजार में डुकाती की नई मल्टीस्ट्राडा 1260 का ट्राइंफ की टाइगर 1200 और बीएमडब्लयू की आर 1200 जीएस से होगा।


Post a Comment

0 Comments