Amazon

सुजुकी ने भारत में लॉन्च किया जिक्सर का एबीएस संस्करण



जयपुर। जापान की प्रमुख दुपहिया निर्मात कंपनी ने अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक जिक्सर का नया एबीएस संस्करण भारत में पेश किया है। इसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 87,250 रुपए है। कंपनी का यह मॉडल ट्विन डिस्क जिक्सर संस्करण से 6,321 रुपए महंगा है। यह एबीएस का मतलब है एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम।

क्या है एबीएस
एंटीलॉक ब्रकिंग सिस्टम :- यह गाड़ी के सुरक्षा फीचर के रूप में जाना जाता है। यह सिस्टम फिलहाल अभी कुछ ही बाइकों में दिया गया है। यह सिस्टम तक काम आता है जब बाइक में (इंमरजेंसी) अचानक ब्रेक लगाया जाता है। इस के द्वारा गाड़ी की स्पीड को अचानक रोक दिया जाता है जो कि सामान्य ब्रेक में नहीं होता है। सामान्य ब्रेक गाड़ी की स्पीड को धीरे- धीरे कम करते हैं।

कंपनी की नई जिक्सर में सिंगल चैनल के एबीएस दिए गए हैं। ये गाड़ी में केवल पीछे (रियर) के डिस्क ब्रेक वाले मॉडल पर उपलब्ध होगा। सुजुकी की नई जिक्सर एबीएस मैटेलिक ट्राइटन ब्लू/ग्लास स्पार्कल ब्लैक, कैंडी सोनोमा रेड/मैटेलिक सोनिक सिल्वर और ग्लास स्पार्कल ब्लैक जैसे तीन ड्यूल कलर टोन के साथ बाजार में उपलब्ध होगी।

सुजुकी की जिक्सर में एबीएस का आना दर्शाता है कि अब कंपनी की सभी 150 सीसी की बाइक्स में यह सुरक्षा फीचर दिखाई देने लगेगा। कंपनी ने इस बाइक में एबीएस के अलावा को और बदलाव नहीं किए हैं। सुजुकी की नई जिक्सर में 155 सीसी, एयर कुल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 8,000 आरपीएम (राउंड प्रति मिनिट) पर 14.8 एचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 14 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी की इस बाइक का भारतीय बाजार में बजाज की प्लसर एनएस 160, यामाहा की एफजेड-एस एफआई, होंडा की सीबी हॉर्नेट 160आर और टीवीएस की अपाचे आरटीआर 160 4वी जैसी बाइक के साथ होगा।


Post a Comment

0 Comments