Amazon

बजाज ने लॉन्च की पल्सर क्लासिक 150



जयपुर। भारत की प्रमुख दुपहिया निर्माता कंपनी बजाज ने हाल में अपनी नई पल्सर लॉन्च की थी। जो कि रियर डिस्क ब्रेक के साथ थी। अब उसके मात्र केवल दो महीने बाद ही उसका क्लासिक एडिशन भी लेकर आ गई है। इसकी एक्स शोरूम (पुणे) कीमत 67,437 रुपए है।

कंपनी का यह मॉडल स्टैंडर्ड बजाज पल्सर ट्विन डिस्क से 10,120 रुपए सस्ता है। हालांकि पल्सर के क्लासिक संस्करण में टैंक एक्सटेंशन और बॉडी ग्राफिक्स नहीं दिए गए हैं। इस बाइक में ब्लैक पेंट स्कीम है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें कोई खास बदलाव नहीं किए हैं।


बजाज की पल्सर क्लासिक 150 में रियर डिस्क संस्करण की तरह ही 149 सीसी पावर, सिंगल सिलेंडर बीएसआईवी इंजन दिया गया है। जो 8,000 आरपीएम पर 14 बीएचपी की पॉवर और 6,000 आरपीएम पर 13.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में चेचिस, गियरबॉक्स, सस्पेंशन दिया है और अन्य सब पुरानी की तरह ही है।

बजाज ने ब्रेकिंग के लिए इसमें 240 एमएम फ्रंट डिस्क और 130 एमएम रियर ड्रम ब्रेक दिया है। इसके द्वारा बजाज की एंट्री लेवल कम्प्यूटर सेग्मेंट में पकड़ मजबूत होगी। बजाज की पल्सर क्लासिक 150 का बाजार में हीरो की एचीवर 150 और होंडा की यूनिकॉर्न से मुकाबला होगा।

Post a Comment

0 Comments