Amazon

टोयोटा ने लॉन्च की नई यारिस, कीमत 8.75 लाख से शुरू



जयपुर। जापान की प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनी टोयोटा ने भारत में अपनी नई पीढ़ी की यारिस को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 8.75 लाख रुपए से शुरू होती है। इसके टॉप संस्करण कीमत 14.07 लाख रुपए है। टोयोटा ने अपनी इस नई कार में 7 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ सभी व्हील्स में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जो इसको खास बनाते हैं। 

कंपनी में इनके अलावा इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी पार्किंग लाइट्स, 15 इंच एलॉय व्हील और शानदार स्टाइल के साथ व्हीलबेस दिए गए हैं। इसके साथ ही इसका केबिन भी बहुत ही आरामदायक बनाया गया है। टोयोटा की इस कार का भारत में मुकाबला मारुति सुजुकी की सियाज, होंडा सिटी और हुंडई की वरना से होगा।

कंपनी ने अपनी इस कार में 1.5 लीटर का ड्यूल वीवीटी-आई पेट्रोल इंजन दिया है। जो कि 6 स्पीड मैन्यूअल और 7 स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए गए हैं। यह इंजन 108 वीएचपी की पावर और 140 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी का दावा है कि इस कार का इंजन 17.1 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है। वहीं इसका सीवीटी इंजन पैडल शिफटर के साथ है जो 17.8 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज देता है।

कंपनी की इस कार इन फीचर्स के अलावा स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो प्रौजेक्टर हैंडलेंप्स, एलॉय व्हील, शार्क फिन एंटीना, रियर कैमरा, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और टचस्क्रीन के साथ नेविगेशन जैसे कई शानदार खूबियां दी गई हैं, जो इसको और भी शानदार बनाते हैं।

Post a Comment

0 Comments