Amazon

मर्सिडिज ने लॉन्च की पावरफुल ई-63 एस4 मैटिक, कीमत 1.50 करोड़



जयपुर। प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनी मर्सिडिज एएमजी ने अपनी पावरफुल वर्जन की कार भारत में लॉन्च कर दी है। जिसका नाम है ई-63 एस 4 मैटिक प्लस। इसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 1.50 करोड़ रुपए है। मर्सिडीज एएमजी का भारत में यह 12वां मॉडल है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला बाएमडब्ल्यू की एम5 से होगा।

फीचर्स
कंपनी की नई ई-63 एस 4 मैटिक  में 4.0 लीटर का डायरेक्ट इंजेक्शन वी8  पेट्रोल इंजन दिया है। जो कि 612 बीएचपी की पावर और 850 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है। कार का यह इंजन 9 स्पीड गिरयबॉक्स से जुड़ा हुआ है। कंपनी का यह इंजन 4 व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करता है। जिससे इसको ज्यादा पावर मिलती है। यह इंजन 3.4 सेकेंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी हाई स्पीड 250 किमी/घंटा है।  इसके साथ ही इसमें इलेक्ट्रॉनिकली लॉक दिया गया है। इसके लॉक को हटाने पर इसकी स्पीड कई ज्यादा हो जाती है। इस तरह से यह ई-कलास की सबसे पावरफुल कार है।

कंपनी ने अपनी नई कार में नए फ्रंट और रियर बंपर, 20 इंच के एलॉय व्हील और बूट स्पॉइलर दिया है। जो कि कंपनी के पुराने मॉडलों से इसको अलग बनाता है। इसके साइड वाले हिस्से के व्हील आर्च को चौड़ा किया गया है। जो कि इसको और ज्यादा दमदार बनाता है।

कंपनी की इस नई ई-63 डैशबोर्ड का लेआउट ई-कलास से मिलता जुलता है। इसके इंस्ट्रूमेंट पैनल और बेल्टलाइन पर नप्पा लैदर कवर दिया गया है। साथ ही इसमें फ्लैट बो़टम स्पोर्ट्स स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। जिससे इसमें रेगुलर ई-कलास के जैसे पांच पैसेंजर बैठ सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments