जयपुर। जापान की प्रमुख दो पहिया निर्माता कंपनी होण्डा अपने पुरानी साझेदार हीरो मॉटोकॉर्प लिमिटेड (एचएमसीएल) को जल्द ही पीछे छोड़कर नंबर वन कंपनी बन जाएगी। वर्तमान की नंबर दो कंपनी होण्डा की अगर अप्रैल माह की बिक्री की बात करे तो उसने इस अन्तर को काफी कम कर दिया है। यह अन्तर दो दशक में मात्र 12,134 यूनिट का रह गया है।
इससे लगता है कि आने वाले समय में होण्डा कुछ समय में हीरो को पीछे छोड़ कर बिक्री के मामले में नबंर वन कंपनी बन जाएगी। होण्डा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया लिमिटेड (एतएमसीआई) ने अप्रैल माह में 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,81,888 यूनिट की बिक्री है, जबकि हीरो में 2017 इसी माह में 6,94,022 इकाइयों की बिक्री की है। अब इनके बीच केवल 12134 यूनिट का ही अन्तर रह गया है।
होण्डा के लिए 6 लाख इकाइयों को छूने का आंकड़ा ठीक एक साल बाद आया है पिछले साल अप्रैल में 5 लाख का आंकड़ा पार किया था। कंपनी की अप्रैल माह की कुल बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 6,35,811 यूनिट हो गई है।
लेकिन इनकी कुल संख्या मेंे अभी काफी अन्तर है। हीरो वित्तवर्ष 2018 में 6.66 लाख यूनिट से बढ़कर 7.5 लाख के करीब है, जबकि होण्डा 2018 में पिछले वित्तवर्ष के 5.01 लाख से बढ़कर 6.1 लाख के करीब है। हीरो ने वित्तवर्ष 2020 के लिए 10 लाख यूनिय की बिक्री का लक्ष्य रखा है।
इसका सीधा सा मतलब है होण्डा और हीरो के बीच बिक्री का अन्तर बहुत ही कम है। जापानी कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपनी बिक्री में काफी वृद्धि की है। इससे लगता है कि एक महिना ज्यादा नहीं है जब होण्डा हीरो को पास कर जाएगी।
0 Comments
Thank you for comment