Amazon

लेक्सस ने भारत में लॉन्च की एसयूवी एलएक्स 570, कीमत 2.33 करोड़ से शुरू



जयपुर। टोयोटा ग्रुप की लग्जरी ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी लेक्सस ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी एलएक्स 570 भारत में लॉन्च कर दी है। जिसकी एक्स शोरूम कीमत 2.33 करोड़ रुपए है। कंपनी की नई एलएक्स 570 5.7 लीटर वी8 पेट्रोल इंजन से लैस है। जो 367 एचपी की पावर और 530 एन की टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 4x4 सिस्टम पर काम करता है। एलएक्स 570 का यह पेट्रोल वी8 पावर इंजन 0 से 100 की स्पीड मात्र 7.7 सेकेंड में पकड़ लेता है, जो लगभग 450डी के बाद दूसरा सबसे तेज है, जो 0-100 की स्पीड मात्र 8.6 सेकेंड में पकड़ने का दावा करता है।

इसकी खास बात यह है कि लेक्सस एलएक्स 570 का ईंधन टैंक 450डी के मुकाबले काफी बड़ा है। एलएक्स की डीजल टैंक 193 लीटर का है जबकि 450डी का केवल 93 लीटर का है। एलएक्स में सीटों की तीन रो है, जबकि 450डी में केवल पांच सीट ही है।

कंपनी ने इसके फीचर्स की सूची में कोई बदलाव नहीं किए हैं। इसमें 450डी की तरह ही बड़ी, चार क्लाइमेट कंट्रोल, 10 एयरबैग्स (एबीएस), लैदर सीट कवर, 10 तरह से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, पिछली सीट की सवारियों के लिए 11.6 इंच की स्क्रीन, मार्क लेविनसन म्यूजिक सिस्टम के साथ 19 स्पीकर और मल्टी टेरेन चयन प्रणाली जैसे फीचर्स हैं।

लेक्सस एलएक्स 570 की एक्स शोरूम कीमत 2.33 करोड़ रुपए है, जो कि लगभग 450 डी के बराबर है। कंपनी की कार बाजार में फेसलिफ्टेड रेंज रोवर से मुकाबला करेगी, जो कि 5.0 लीटर पेट्रोल वी8 इंजन से संचालित है। जो 525 एचपी की पावर और 625 एनएम की टॉर्क जनरेट करता है।

लेक्सस इंडिया के चेयरमैन एन राजा ने कहा कि नई एलएक्स 570 भारत में अपने समकक्ष व्हीकल में बने रहने और भारतीय सड़कों पर इसकी मौजूदगी को दर्शाने के लिए में इसके क्वालीटी दी गई है।

कंपनी ने इसमें 19 स्पीकर्स के साथ चारों तरफ साउंड सिस्टम के लिए मार्क लेविन्सन रेफरेंस और पीछे की सीट के लिए हाई-डेफिनेशन 11.6 इंच की लिक्विड क्रिस्टल एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) िडस्प्ले जैसे कई लग्जरी फीचर्स दिए हैं।

कंपनी ने अपनी नई 2018 एलएक्स 570 में तीन रो में बैठने के लिए सीटें दी हैं जो कि आसानी से एडजस्ट हो जाती है।


Post a Comment

0 Comments