जयपुर। प्रमुख ऑटो निर्माता कंपनी हुंडई ने भारत में कुछ समय पहले ही अपनी 2018 क्रेटा फेसलिफ्ट लॉन्च की थी जिसकी एक्स शोरूम कीमत 9.43 लाख रुपए से शुरू है। कंपनी ने अब अपनी नई आई20 सीवीटी के वेरियंट को लॉन्च किया है जिसकी (नई दिल्ली) एक्स शोरूम कीमत 7.04 लाख रुपए से शुरू है।
कंपनी की ईलाइट आई20 सीवीटी मैग्ना और एशिया वेरिएंट से साथ दो ट्रिमों में उपलब्ध होगी। जिसकी कीमत 7.04 लाख और 8.16 लाख रुपए है। इसका पिछली पीढ़ी का मॉडल 1.4 लीटर पेट्रोल था, जबकि ईलाइट आई20 फेसलिफ्ट सीवीटी में 1.2 लीटर पेट्रोल मोटर जोड़ा जाएगा।
हुंडई की ईलाइट आई20 के सीवीटी वेरिएंट का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83 पीएस की पावर और 115 एनएम की टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी ने इसके फीचर्स में को विशेष बदलाव नहीं किए हैं। भारतीय बाजार में हुंडई की ईलाइट आई20 सीवीटी का मारुति की बलेनो और होंडा की जज्ज से मुकाबला है।
0 Comments
Thank you for comment