Amazon

होंडा ने लॉन्च किया WR-V का एज एडिशन, कीमत 8.01 लाख से शुरू







जापानी ऑटो निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी WR-V क्रॉसओवर का स्पेशल एडिशन (EDGE) मॉडल पेश किया है। इसके पेट्रोल और डीजन वेरियंट की कीमत क्रमशः 8.01 लाख रुपए और 9.01 लाख रुपए है।

कंपनी ने अपनी इस कार में नए 5 स्पोक 169 इंज एलॉय वील्ज जोड़े हैं। इस कार में कंपनी ने प्रीमियम वाइट पेंट का भी ऑपशन दिया गया है। लेकिन ग्राहकों को इसके लिए 4,000 रुपए अतिरिक्त खर्च करने होंगे। इस गाड़ी में एज एडिशन मॉडल के रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर व्यू कैमरा डिस्पले है। कंपनी इस गाड़ी ने अपना कनेक्ट एप भी दिया है।

कंपनी ने एज मॉडल में मैकेनिकल तौर पर कोई अतिरिक्त बदलाव नहीं किए हैं। दोनों ही मॉडल में 1.2 लीटर और 1.5 लीटर डीजल इंजन का ऑपशन दिया गया है। इसका इंजन 5 स्पीड मैन्यूअल ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी 2018 में होंडा के दो नए मॉडल लाने वाली है। ये सात सीटर नेक्स्ट जेनरेशन सीआर-वी एसयूवी और सेकेंड जेनरेशन होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सिडान है। कंपनी ने इन दोनों मॉडलों को 2018 ऑटो एक्सपो में पेश किया था।

भारत में होंडा की इस गाड़ी का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा से है। कंपनी की ये 6 वेरियंट वाली गाड़ी लगातार टॉप सेलिंग एसयूवी बनी हुई है।


Post a Comment

0 Comments