Amazon

यामाहा ने भारत में लॉन्च किया नया स्कूटर, कीमत 53,451 से शुरू





टू-व्हीलर निर्माता कंपनी यामाहा ने भारत में अपना एक नया स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी के इस स्कूटर का नाम 2018 यामाहा सिंग्नस Ray-ZR हैं। जो कि 113सीसी का है। कंपनी ने इसके दो मॉडल बाजार में उतारे हैं। इसके ड्रम ब्रेक वाले मॉडल की कीमत 53,451 रुपए है और संग्नस डिस्क ब्रेक वेरियंट की कीमत 55,898 रुपए है। कंपनी के डार्कनाइट मॉडल की कीमत 56,989 रुपए है।

कंपनी ने इस स्कूटर को अर्मान्डा ब्ल्यू और रूस्टर रैड सहित कुल 5 कलर्स में पेश किया है। इसकी एक खास बात है कि इसमें 3डी जैसे इफैक्ट वाले इंस्ट्रूमेंट कलस्टर भी लगाया गया है।

कंपनी का यह स्कूटर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से युक्त है। स्कूटर में कंपनी ने सीट के नीचे 21 लीटर का स्टोरेज बॉक्स भी दिया है। इसके साथ ही इसमें ट्यूबलैस टायर्स भी दिए गए हैं।


कंपनी ने अपने नए स्कूटर में कोई अधिक मैकेनिकल बदलाव नहीं किए हैं। इस स्कूटर में 113सीस का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन है। यह 7बीएचपी की पावर और 8.1 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। और यह यामाहा की व्ल्यू कोर तकनीक से लैस है।

Post a Comment

0 Comments