इस तरह इनेबल करें एंड्रॉयड और आईओएस में वाट्सएप डार्क मोड
how to enable whatsapp dark mode on android and ios devices
how to enable whatsapp dark mode on android and ios devices
तकनीक की दुनिया में टेक कंपनियां रोज नए अपडेट देती रहती है। एेसे ही गुगल क्रोम (Google Chrome) और मैसेंजर ने अपनी एप्स और प्लेटफॉर्म के लिए डार्क मोड जारी किया है। अभी फिलहाल वाट्एस इसके लिए तैयारी में है। यानी इसके डार्क मोड को अभी फिलहाल इसके बीटा वर्जन में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वाट्सएप इसके डार्क मोड को जल्दी ही लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने फिलहाल इसके डार्क मोड को अधिकारिक रूप जारी नहीं किया है।
इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह आपकी फोन की बैटरी की बचत करता है। आपको बता दें कि लोग ट्विटर, मैसेंजर और कई सोशल मीडिया एप्स के डार्क मोड को पसंद भी करते हैं।
यदि आप अपने एंड्रायड (Android) और आईओएस (iOS) में डार्क मोड (Dark Mode) चालू करना चाहते हैं तो कुछ स्टेप को फॉलो करना है। और आपका इसका डार्क मोड चालू कर सकते हैं। यहां पर सबसे खास बात पर ध्यान देने कि यह है कि जिन यूजर्स के पास एंड्रॉयड क्यू (Android Q) बीटा है। वह ही इसको इनेबल कर सकते है।
How to enable WhatsApp dark mode on Android
Step 1: सबसे पहले वाट्सएप की सेटिंग में जाएं, फिर उसमें डिस्प्ले, इसके बाद डार्क में जाएं
Step 1: Go to Settings > Display > Select theme > Dark
Step 2: एक बार इसके डार्क मोड को ऑन करें, फिर सेटिंग में जाएं, फिर अबाउट फोन में जाएं
Step 2: Once the dark mode is turned on, go to Settings > About phone
Step 3: इसके नीचे जाकर बिल्ड नम्बर पर सात बार टेप (दबाएं) करें
Step 3: Scroll down to 'Build number' and tap on it seven times
Step 4: आपको एक पॉप एप मैसेज दिखाई देगा, जिसमें आपको डवल्पर्स ऑप्शन को ऑन करने के लिए पूछेगा, इसे ऑन करें। इसके ऑवरराइड फॉर्स डार्क पर क्लिक करें, इसके बाद आप अन्य एप्स के लिए भी डार्क मोड कर सकते हैं।
Step 4: You will see a message pop-up saying 'Developers options is turned on'. Tap on 'Override force-dark' so that you can apply the dark theme to other apps
Step 5: अब आपको वाट्सएप में डार्क मोड इनेबल हो जाएगी। लेकिन पूरी तरह से डार्क मोड आनन्द लेने के लिए आपकी चैटिंग के दौरान वालपेपर को अभी भी बदलना होगा।
Step 5: Dark theme is now enabled on WhatsApp but the wallpaper in chat threads still needs to be changed to enjoy the dark mode to its fullest
Step 6: इसके लिए वाट्सएप सेटिंग में जाएं, फिर वालपेपर को को हटा दे या (None) कर दें। और अब आपके वाट्सएप में पूरी तरह से डार्क मोड इनेबल हो जाएगा।
Step 6: Go to WhatsApp Settings > Wallpaper > None and you are good to go
आईफोन यूजर वाट्सएप के डार्क मोड को जब ही इनेबल कर सकते हैं, जब उनके फोन में आईओएस 13 (iOS 13) या इसके बाद का वर्जन हो।
For iOS phones, it is necessary that the device runs on iOS 13 or later versions.
अब आपको बताते हैं कि आईफोन यूजर अपने स्मार्टफोन में वाट्सएप का डार्क मोड कैसे इनेबल करें, इसके लिए भी आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है...
How to enable WhatsApp dark mode on iOS
Step 1: सबसे पहले सेटिंग, जनरल, फिर एक्सेसिबिलिटी, इसके बाद डिस्प्ले अकोमोडेशन, फिर इनवर्ट कलर्स, इसके बाद इनवर्ट के विकल्प में जाएं
Step 1: Go to Settings > General > Accessibility > Display Accommodations > Invert Colours > Smart Invert
Step 2: यहां पर आप अपने स्मार्टफोन की सभी एप्स के लिए डार्क थीम को इनेबल कर सकते हैं।
Step 2: You have now enabled dark theme across all the apps in the device
Step 3: इसके बाद एंड्रॉयड की तरह ही यहां पर भी डार्क मोड के लिए आपको वाट्सएप चैट के लिए नो वालपेपर को चुनना है। इसके लिए वाट्सएप सेटिंग में जाकर वालपेपर को None करना है।
Step 3: Same as Android, you will have to choose dark or no wallpaper for WhatsApp chat threads. Go to WhatsApp Settings > Wallpaper> None
अब जिन यूजर के पास अपने स्मार्टफोन नें एंड्रॉयड क्यू (Android Q) और आईओएस 13 (iOS 13) या इसके नीचे का वर्जन है उनको अब निम्न स्टेप को फॉलो करना है। जिससे वह भी वाट्सएप के डार्क मोड का आनन्द ले सकते हैं। आपको बता दें कि वाट्सएप ने डार्क मोड को आधिकारिक रूप से फिलहाल लॉन्च नहीं किया है। वाट्सएप का डार्क मोड स्मार्टफोन के लिए नहीं आया है। लेकिन आप इसके डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म पर डार्क मोड को यूज कर सकते हैं।
इसके लिए आपको बस कुछ स्टेप को फॉलो करना है...
आपको बता दे किं M4shd नाम के XDA सदस्य ने डार्क थीम तैयार की है, जो कि वाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन पर काम करती है। आपको बता दें कि यह एक मोड है जिसको आपको अपने सिस्टम में इंस्टोल करना है। यह एक थर्ड पार्टी है, तो इसको इंस्टोल करने से पहले इसकी डेटा शेयर की शर्तें ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
आप आपको करना क्या है? सबसे पहले वाट्सएप की वेबसाइट से वाट्सएप का डेस्कटॉप वर्जन डाउनलोड करना है। इसको आप https://www.whatsapp.com/download/ से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि विंडो स्टोर से डाउनलोड किया गया वाट्सएप डेस्कटॉप के साथ यह थीम काम नहीं करती है।
इस थीम को विंडो और मैक ओएस दोनों के लिए इंस्टोल किया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ खास नहीं करना है। इसको अपने सिस्टम पर डाउनलोड करना है। इसके बाद वाट्सएप को अपने कम्प्यूटर पर ओपन करें। चैट सिंक करने के लिए पहल की तरह आपको मोबाइल डिवाइस से QR कोड स्कैन करना है। वाट्सएप डेस्कटॉप ओपन करने के बाद WADark.exe को ओपन करें जिसको आपने पहले डाउलोड किया है। इसको ओपने करने पर इसकी इंस्टोलेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगी। यह पूरी हो जाने के बाद वाट्सएप डेस्कटॉप पर डार्क मोड एक्टिव हो जाएगा।
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें।
0 Comments
Thank you for comment