वाट्सएप में ऑटो डाउनलोड मीडिया को डिसेबल कैसे करें
How to stop Auto download media on WhatsApp
वाट्सएप को यूज करने वालों की एक सबसे सामान्य समस्या यह रहती है कि इसके जो भी मैसेज आता है। वह चाहे ऑडियो, वीडियो, टेक्स्ट या फिर फोटो। यह सभी तरह के वीडियो या इमेज फाइल डाउनलोड हो जाती है, चाहे उसकी आपको जरूरत हो या नहीं। वाट्सएप के कई ग्रुप में ऐसे मैसेज भी आते हैं जिनकी आपको डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इससे आपके फोन की स्टोरेज तो भरती ही है। साथ ही आपके डेटा का भी नुकसान होता है। तो आइए, आपको यहां पर बताते हैं कि इनको स्वत: (अपने आप) डाउनलोड होने पर कैसे रोकें या इनको कैसे बंद करें
इसके लिए आपको बस कुछ ही स्टेप को फॉलो करना है, और यह सब अपने आप डाउनलोड होना बंद हो जाएंगे।
How to disable 'Auto download media' on WhatsApp
Step 1: अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन नें आपका वाट्सएप खोलें
Step 1: Open 'WhatsApp' on your Android smartphone
Step 2: इसके ऊपर दाईं तरफ कोने में तीन डॉट पर क्लिक करें
Step 2: Tap on the three vertical dots on the top right corner
Step 3: यहां पर आखिरी विकल्प सेटिंग पर क्लिक करें
Step 3: Tap on the last option of 'Settings'
Step 4: अब यहां पर डाटा और स्टोरेज के विकल्प पर क्लिक करें
Step 4: Choose 'Data and storage usage'
Step 5: यहां पर आपको कुल तीन ऑप्शन दिखाई देंगे, जो मीडिया ऑटो डाउनलोड के नीचे होंगे। 1. जब आपके मोबाइल का डेटा ऑन हो, 2. जब आपके फोन में वाई-फाई कनेक्ट हो और 3. जब आप रोमिंग में हो
Step 5: There will be three options — 'When using mobile data', 'When connected on Wi-Fi', 'When roaming'
Step 6: यहां पर आपको मोबाइल डेटा, वाई-फाई और रोमिंग सभी में फोटो, ऑडियो, वीडियो और डॉक्युमेंट सभी के टिक मार्क कोे हाटाना है। या सभी को डिसेबल करना है। इसके बाद कोई भी फाइल हो, जो आपको वाट्सएप पर प्राप्त होगी। चाहे वह इमेज, ऑडियो, वीडियो या डॉक्युमेंट अपने आप (स्वत:) डाउनलोड नहीं होगी। इसके लिए जिस भी फाइल को डाउनलोड करना है, वह आप पर ही निर्भर करेगा। यानी अबसे आपको सभी फाइलों को स्वयं ही डाउनलोड करना है।
Step 6: Disable all the media from all three categories manually.
And voila! You are now free from all the unimportant media files shared on WhatsApp. As for important files, you can download them manually.
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो अपने फ्रेंड्स के साथ शेयर भी करें
0 Comments
Thank you for comment