Amazon

नया फोन खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान


smartphone,how to buy a perfect smartphone,best smartphone,how to buy best smartphone,tips to buy new phone,smartphones,how to get a best smartphone,tips,12 tips to buy a smartphone,how to select perfect smartphone,how to,how to buy mobile online,best way to buy a smartphone,best smartphones,best phone to buy,how to buy a good smartphone,best phones to buy,best smartphones 2018



इन दिनों कई ब्रांड्स के नए मॉडल्स लॉन्च हो रहे हैं। ऐसे में अगर आप एक नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो सही आॅफर और सही मॉडल चुनना आपके लिए एक चुनौती होगी। इस मुश्किल को आसान करने के लिए आप अपनी पसंद के डिजाइन, फीचर्स, बजट आदि पर थोड़ा होमवर्क और रिसर्च कर सकते हैं, ताकि अंतिम फैसला लेने के लिए अच्छी तैयारी कर सकें। इसके लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

सबसे पहले प्राथमिकता तय करें
सबसे पहले यह तय करें कि एक फोन में आपके लिए क्या महत्व रखता है- स्क्रीन साइज, कैमरा क्वालिटी या बैट्री लाइफ। इससे आपको सही मॉडल पहचानने में मदद मिलेगी। फेस्टिव सीजन के बड़े डिस्काउंट्स और प्रोमो डील्स का ध्यान रखें। इस दौरान आप पुराना फोन एक्सचेंज कर नया फोन ले सकते हैं। फोन्स की क्वालिटी व वैल्यू एक साल तक रहती है, इसलिए इंतजार करें क्योंकि नए मॉडल्स लॉन्च होने के बाद ये कम कीमत पर उपलब्ध हो जाते हैं।

स्क्रीन साइज की चॉइस
ए2, 560एक्स 1440-पिक्सल रेजोल्यूशन 5.5 इंच स्क्रीन या इससे ज्यादा के लिए बेहतर है। अगर स्क्रीन साइज 4.7 इंच या उससे ज्यादा है, तो मिनिमम 1080पी रेजोल्यूशन बेहतर होगा। दूसरी तरफ, जो वीआर हेडसेट यूज करते हैं (गियर वीआर या प्लेस्टेशन वीआर) उसमें हायर रेजोल्यूशन बेहतर होता है।

वर्जन अपडेट्स पर नजर रखें
एंड्रॉइड : आमतौर पर अपडेट्स की घोषणा मई में होती है। महंगे और लोकप्रिय फोन्स में ओएस अपडेट्स पहले होती हैं। अभी एंड्रॉइड के नेटिव मैप्स एप और असिस्टेंट (गूगल नाउ या गूगल वॉइस सर्च) सबसे बेहतर हैं। एंड्रॉइड सभी गूगल सर्विसेज के साथ काम कर सकता है। ओएस में होने वाली अपडेट्स सबसे पहले गूगल फोन में और फिर दूसरी कंपनियों के फोन में होती हैं।

एंड्रॉइड 9.0 पाई के मौजूदा ओएस में बेहतर स्क्रीन नॉच और यूनीफाइड जेस्चर नेविगेशन मिलता है। इसके कुछ फोन्स पहले ही अपग्रेड हो चुके हैं। एंड्रॉइड 8.0 ओरियो में क्रोम में ऑटोफिल और वीडियो को छोटे थंबनेल में श्रिंक करने का फीचर पाएंगे। एंड्रॉइड 7.0 से पुराना वर्जन लेने पर ऑपरेशनल स्पीड और एक्स्ट्रा फीचर्स नहीं मिल पाएंगे।

बैट्री
मिडल प्राइस रेंज फोन्स से दिनभर में कॉल्स, ईमेल्स, गेमिंग और म्यूजिक सुनने का काम कर सकते हैं। दिन में एक बार फोन चार्ज करना जरूरी है। आपको बैग या वर्कप्लेस के लिए एक्स्ट्रा चार्जर रखना चाहिए। 3300 एमएएच या इससे ज्यादा क्षमता की बैट्री ज्यादा ड्यूरेबल होती है।

कैमरा क्वालिटी
दो रियर कैमरा वाले फोन बेहतर हैं क्योंकि दूसरे कैमरे से फोटो में एक्स्ट्रा गहराई, टेलीफोटो और ज्यादा इमेज डिटेल क्रिएट कर सकते हैं। फोन कैमरे से इनडोर या कम रोशनी में फोटो लेने के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (ओआईएस) मूविंग सब्जेक्ट्स को ब्लर नहीं होने देता है।

आईफोन
आमतौर पर नए आईओएस वर्जन्स की घोषणा जून में होती है, जबकि इस महीने लगभग सभी आईफोन्स में अपडेट्स दिए जाते हैं। सितंबर में आइओएस 12 रिलीज हुआ है। पुराने आइफोन्स सस्ते तो होते हैं, लेकिन वे हार्डवेयर बेस्ड फीचर्स के मामले में फ्यूचर फोन्स से पिछड़ सकते हैं।

प्रोसेसर-चिप्स
ऑक्टाकोर प्रोसेसर, क्वाडकोर चिपसेट से बेहतर नहीं होता, लेकिन आजकल हाइ-एंड फोन्स में 8 कोर होते हैं। क्वालकॉम में हाल ही चिप्स की संख्या बढ़ाई गई है। स्नैपड्रैगन 630 व 430 की तुलना में स्नैपड्रैगन 845 नया व तेज है वहीं 710 हायर एंड फीचर्स देता है।


आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं, और अच्छी लगे तो शेयर भी करें 





Post a Comment

0 Comments