जयपुर। टीवीएस मोटर कंपनी ने भारत में अपने टीवीएस वेगो (TVS Wego) का फ्रेश वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 53,027 रुपए है। कंपनी ने टीवीएस वेगो के फेस्टिव सीजन के ठीक पहले इस सप्ताह के आखिर में लॉन्च किया है। कंपनी ने यूथ को ध्यान में रखते हुए वेगो में नए ग्राफिक्स और कलर स्कीम दी है। इसमें नई सीट, 20 लीटर का विस्तृत यूटीलिटी बॉक्स, स्पोर्टी व्हील-रीम स्ट्रीकर्स और मेंटेनेंस फ्री बैटरी दी है।
टीवीएस मोटर कंपनी में टीवीएस कम्यूटर मोटरसाइकिल के उपाध्यक्ष (मार्केटिंग) अनिरुद्ध हल्दर ने कहा कि हम हमारे पोर्टफोलियों में ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार हस्तक्षेप कर रहे हैं। टीवीएस वेगो युवा जीवनशैली से प्रेरित है और यह उनको ही ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
कंपनी ने कहा कि टीवीएस वेगो इंडिया का पहला स्कूटर है जिसमें बॉडी बैलेंस तकनीक दी गई है। यह आदर्श इंजन प्लेसमेंट के साथ सुविधायुक्त डिजाइन का कॉम्बिनेशन है जो इसको सभी सड़क स्थतियों में पर गुरुत्वाकर्षण का सही केन्द्र, अत्यधिक सक्षम और स्थिर बनाता है।
इंजन
इसक स्कूटर में 110 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। जो 8 बीएचपी की पावर और 8.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक, वेगो का 62 किमी प्रति लीटर का माइलेज है। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, बॉडी बैलेंस तकनीक के साथ फुल मेटल बॉडी भी जैसे फीचर्स हैं। वेगो चार रेड, ब्लू, ग्रे और ब्लैक कलर विकल्पों में उपलब्ध होगा।
0 Comments
Thank you for comment