Amazon

बजाज पल्सर एनएस160 का नया वेरियंट, जिक्सर, अपाचे और हॉर्नेट को देगी टक्कर



जयपुर। भारत की प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने पल्सर एनएस160 का नया वेरियंट लॉन्च करने वाली है। जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 84,691 रुपए होगी। इसकी वर्तमान एक्स शोरूम कीमत 82,624 रुपए है। कंपनी का यह नया वेरियंट पुराने वाले से करीब 2,200 रुपए महंगा है। इसका लुक पल्सर एनएस200 से काफी मिलता जुलता है।

कंपनी पल्सर एनएस160 के नए वेरियंट में कोई ज्यादा मैकेनिकल बदलाव नहीं किए हैं। कंपनी ने इसमें रियर व्हील में भी डिस्क ब्रेक दिया है। जो पहले यह बाइक सिंगल डिस्क ब्रेक के साथ आती थी। इसमें रियर डिस्क ब्रेक 240 एमएम का होगा, जबकि ज्यादातर 230 एमएम का होता है। इसमें डिस्क ब्रेक के साथ 5 स्पोक अलॉय व्हील भी है। यह फीचर्स बाजार में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी, सुजुकी जिक्सर और होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर में पहले से ही मौजूद है। जबकि बजाज ने पल्सर एनएस160 में यह फीचर काफी समय बाद दिया गया है।


इंजन

बजाज पल्सर एनएस160 के नए वेरियंट में भी पुराने वाला ही इंजन होगा। जो डिजिटल ट्रिपल स्पार्क सिस्टम के 160सीसी, 4 वाल्व, सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 8,500 आरपीएम पर 15 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपाएम पर 14.6 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स सो जोड़ा गया है। इसके फ्रंट व्हील में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए हैं। इसमें सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसी के साथ यह बाइक में इंडियन गवर्मेंट के नए निमयों के मुताबिक एबीएस (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) दिया है, जो कि इसमें मौजूदा मॉडल में नहीं है। सरकार के अनुसार, 125सीसी या इससे अधिक पावर वाले वाहन में एबीएस होना जरूरी है। यह नियम आने वाले कुछ ही समय में लागू हो जाएगा।


बाजार में इसका मुकाबला सुजुकी जिक्सर, होंडा सीबी हॉर्नेट, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी और यामाहा एफजेड16 से होगा। आपको बता दें कि बजाज की नई बाइक की कीमत सुजुकी जिक्सर से अधिक है। हालांकि, सुजुकी जिक्सर में रियर डिस्क ब्रेक नहीं है। सुजुकी जिक्सर की कीमत 81,343 रुपए है। वहीं, टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी की एक्स शोरुम (नई दिल्ली) कीमत इससे अधिक है। टीवीएस अपाचे आरटीआर 4वी की एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 85,535 रुपए है। साथ ही होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर की कीमत भी इससे ज्यादा है। सीबी हॉर्नेट की एक्स शोरूम कीमत 90,143 रुपए है। बाजार में इन्हीं बाइक्स के बीच मुकाबला है।


Post a Comment

0 Comments