Amazon

कावासाकी ने भारत में पेश की निन्जा 1,000



जयपुर। जापान की प्रमुख दुपहिया निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारत अपनी नई बाइक निन्जा 1000 लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स शोरूम (नई दिल्ली) कीमत 9.99 लाख रुपए है। कंपनी ने अपनी नई बाइक में कोई खास बदलाव नहीं किया है।

कावासाकी ने अफनी नई बाइक में मामुली सा कॉस्मेटिक बदलाव किया है। लेकिन तकनीक तौर पर कुछ भी बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने इस बाइक में एबीएस और थ्री स्टेज ट्रैक्शन कंट्रोल दिया है। इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैम्प, चिन स्पॉयलर और स्लिपर क्लच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी की यह बाइक ग्राहकों के लिए दो कलर विकल्पों के साथ मिलेगी- 1. ब्लैक और 2. ग्रीन।

कंपनी ने इस बाइक में 1.043 सीसी इन लाइन, 4 सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया है। जो 140 बीएचपी की पावर और 111 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।

कावासाकी ने इस बाइक का फ्यूट टैंक भी दमदार दिया है जिसकी ईंधन क्षमता 19 लीटर है। इसकी देशभर में डीलरशीप पर बुकिंग शुरू कर दी गई है। भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकबला बीएमडब्ल्यू एस 1000आर सुजुकी जीएसएक्स एस1000 और डुकाती सुपर स्पोर्ट से होगा।

आपको बता दें कि कावासाकी निन्जा 1000 को सेमी लॉक्ड डाउन यूनिट से इम्पोर्ट किया जाता है और पुणे स्थित प्लांट पर असेम्बल किया जाता है। 

Post a Comment

0 Comments